बिग ब्रेकिंग: CISF भर्ती परीक्षा में 32 मुन्ना भाई गिरफ्तार, 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक का हुआ था सौदा, थंब इंप्रेशन के दौरान पकड़ाया गिरोह..

0
144

भिलाई 14 अगस्त, 2019। सीआईएसफ के आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही पुलिस ने 32 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम उदय पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यार्थियों के परिचय पत्र और थंब इंप्रेशन से गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा गया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें ज्यादातर हरियाणा और राजस्थान के हैं। इस घटना के सामने आते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। वही गिरोह से जुड़ेे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा पास कराने के नाम पर 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक का सौदा किया गया है। उतई पुलिस ने CISF कि शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस गिरोह के दूसरे सदस्यों के पास पहुंचने की कोशिश कर रही है। और अपनी तलाश तेज कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here