बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 4 कोरोना मरीजों की मौत

0
84

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर से लगे खरोरा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे 4 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।

ऑक्सीजन की कमी से 4 कोरोना मरीजों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला खरोरा के महामाया अस्पताल का है, जहां कोविड मरीजों का बिना ऑक्सीजन के ही इलाज किया जा रहा था, जिसके चलते 4 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

प्रदेश के बिगड़ रहे हैं हालात

छत्तीसगढ़ में इस समय नए कोरोना मरीजों और मौतों का बढ़ता आंकड़ा डरा रहा है। रोजाना 100 से अधिक मौत और 10 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि होने के चलते अस्पताल और श्मशान घाटों की व्यवस्था बिगड़ गई है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के बिगड़ते हालात देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।