बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में डाले गए 520 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे रहे वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित

0
146

रायपुर। PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की गई है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 520 करोड़ रु जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के 26 लाख 206 किसानों को PM किसान सम्मान निधि की राशि जारी की गई है।

वर्चुअल कार्यक्रम की मुख्य बातें

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी की।
• वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के साढ़े 9 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की।
• इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए।
• छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित थे।
• पीएम मोदी ने योजना को लेकर किसानों से संवाद करते हुए कहा इस योजना से छोटे किसानों को फायदा हो रहा है।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त में 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की।
• इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।