बड़ी खबर : रायपुर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, बड़ी संख्या में हो रहा था कोरोना मरीजों का इलाज…

0
130

रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी हॉस्पिटल में आग गई है, आग लगने के बाद सभी कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया है।

आईसीयू में करीब 50 मरीज थे मौजूद

अस्पताल के दूसरे माले में आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। फिलहाल अस्पताल में राहत का कार्य किया जा रहा है, आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। राजधानी हॉस्पिटल एक कोरोना अस्पताल है, जहां बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि आईसीयू में लगभग 50 मरीज हैं। मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है।