ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरोना मरीजों को मिली बड़ी राहत, मोदी सरकार ने घटाई रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत….

0
95

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी बड़ी लहर के बीच कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है। कोविड-19 के लाखों मरीजों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, सरकार ने कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की कटौती की है।

भारत सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने उठा रही है कदम

भारत सरकार कोविड-19 के इलाज में काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिये अहम कदम उठा रही है ताकि देश में इसकी उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। डी वी सदानंद गौडा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच दिन के भीतर विभिन्न राज्यों को कुल मिलाकर 6।69 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन की शीशियां उपलब्ध कराई गई हैं।

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर कहा-

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सरकार रेमडेसिविर की उत्पादन सुविधाओं का विस्तार करने और उनकी क्षमता और उपलब्धता बढ़ाने के हर जरूरी कदम उठा रही है।’’ गौड़ा ने बताया कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिवीर के प्रमुख विनिर्माताओं ने स्वेच्छा से दवा के दाम प्रति शीशी 5,400 रुपये से घटाकर 3,500 रुपये से भी कम कर दिए हैं। साथ ही सरकार देश में रेमडेसिवीर का उत्पादन बढ़ाने के लिये सभी कदम उठा रही है।
एक अन्य ट्वीट में गौड़ा ने कहा, ‘‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर के प्रमुख विनिर्माताओं ने स्वेच्छा से 15 अप्रैल 2021 से इसके दाम को 5,400 रुपये से घटाकर 3,500 रुपये से भी कम कर दिया है। इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोविड- 19 के खिलाफ लड़ाई को समर्थन मिलेगा।’’ इस बीच महाराष्ट्र के एक राज्य मंत्री ने शुक्रवार को आशंका जताई कि राज्य को 12,000 से 15,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

जानिए भारत में कौन कर रहा है रेमेडिसविर का उत्पादन

दवा रेगुलेटर राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने रेमडेसिवीर दवा को तैयार करने वाली कंपनियों की डिटेल साझा की है। NPPA ने रेमडेसिवीर दवा बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट, ई-मेल आईडी और 24*7 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

रेमडेसिविर के लिए यहां करें शिकायत

टोल फ्री नंबर- 1800 111 255
ई-मेल: monitoring-nppa@gov.in
वेबसाइट- nppaindia@nic.in