बड़ी खबर: कांग्रेस और बीजेपी के बाद दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने जनता कांग्रेस के प्रत्याशी का किया एलान, जानिये किसके ऊपर होगा जीत का दारोमदार..

0
64

01सितम्बर 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं। ​रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। अजीत जोगी ने युवा प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए इंजीनियर सुमित कर्मा को जनता कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के बाद जोगी ने कहा भाजपा और कांग्रेस ने शहीद परिवार की पत्नियों को मैदान में उतारा है। दोनों ही मेरे छोटे भाई की तरह थे। इस गंभीर अवस्था में दंतेवाड़ा को एक शिक्षित युवा विधायक की जरूरत है।

चुनावी दांव खेलते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए पार्टी आलाकाम में हुए मंथन के बाद देवती कर्मा के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी। वहीं बीजेपी से भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी का नाम तय माना जा रहा है। भाजपा उम्मीदवार का नाम लगभग तय हो चुका है, महज ऐलान की औपचारिकता बाकी है। वहीं इस सीट पर तीसरे मोर्चे ने भी अपने जीत की दावेदारी पेश कर दी है। बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम को उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे वही 27 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।