बड़ी खबर: FIR के लिए ये टीआई और प्रधान आरक्षक कर रहे थे पैसे की मांग, पीड़ितों ने DGP को बताई बात, दोनों को किया सस्पेंड….

0
95

धमतरी 25 जून, 2019। प्रदेश के DGP डीएम अवस्थी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन और प्रधान आरक्षक उत्तम निषाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीपी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है इस वजह से इन्हें निलंबित कर लाइन में भेजा जाए।

बता दें पिछले दिनों चिटफंड कंपनी महानदी एडवाइजरी के निवेशक और अभिकर्ता एक दिवसीय धरना देकर संचालकों की गिरफ्तारी की मांग की थी और यह भी आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक के द्वारा FIR करने के लिए पैसे की मांग की। जिसमें इन्हें राशि दी गई थी।

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के अध्यक्ष गगन कुम्भकार ने बताया कि इसकी शिकायत लेकर मंगलवार दोपहर को ही डीजीपी डीएम अवस्थी से प्रतिनिधिमंडल मिला था और उन्होंने आश्वस्त किया था कि इसमें कार्रवाई होगी और कुछ ही घंटों में निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अब उस कंपनी के खिलाफ कार्यवाही तेज भी की जाएगी। कुछ ही दिनों पहले यातायात विभाग के प्रभारी को भी वसूली के मामले में लाइन अटैच का आदेश आईजी ने दिया था और एसपी ने कोतवाली के एक प्रधान आरक्षक को फरियादियों से दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित भी किया गया था। इस तरह लगातार कार्रवाई से पूरे प्रदेश के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here