अचानक स्कूलों का हाल देखने निकले कलेक्टर तो टीचर मिले एबसेंट, कई तो मोबाइल में देख रहे थे फिल्म, 13 को थमाया शोकाज नोटिस..

0
131

25 जून, 2019 कवर्धा। नए स्कूल सत्र के दूसरे ही दिन कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले और लापरवाही बरतने वाले 13 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 3 रक्से स्कूल के प्राचार्य और तीन शिक्षक (प्राचार्य के एल धुर्वे, कमलकांत, हेमन्त साहू और प्रेमलाल रजक) को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। रक्से के शिक्षक कमलकांत और हेमन्त अध्यापन समय मे कार्यालय में मोबाइल से फ़िल्म देखते मिले।

  • प्रेमलाल रजक क्लास में पान खाते हुए बच्चों को पढ़ाते मिले। रक्से के प्राचार्य को स्कूल में अनुशासन की कमी को देखते हुए नोटिश जारी गया।
  • संकुल प्रभारी सुशील जयसवाल को भी नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। निरोधी माध्यमिक स्कूल के चार शिक्षक (विनय सोनी, श्रीमती गोमती मार्कण्डेय, रमेश जंघेल और पटवारी राम सिरमोर) को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
  • यहां बच्चे अध्ययन समय मे मैदान में खेलते मिले। सिंघनगड हायर सेकेंडरी स्कूल के तीन शिक्षक (के धुर्वे 2 दिन से अनुपस्थित, एसएस मेरावी 1 दिन से अनुपस्थित और आर के ठाकुर 2 दिन से) अनुपस्थित होने पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान हाजरी रजिस्टर में इन सभी शिक्षकों के नाम के सामने खाली छूटा हुआ पाया गया, इस पर कलेक्टर ने प्राचार्य के प्रति भी कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्हें भी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। यहाँ बच्चों की अनुपस्थिति पर भी कलेक्टर ने जताई नाराजगी। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सहसपुर लोहारा के रक्से,निरोधी, बीजा बैरागी, मोहगांव और सिंघनगड़ के प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। साथ में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here