बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

0
89

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बढ़ी खबर सामने आ रही है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, कलेक्टर महादेव कावरे ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ मेडिकल दुकानों को छूट रहेगी।

इससे पहले 18 अप्रैल तक की गई थी लॉकडाउन की घोषणा

इस दौरान जिले में सब्जी, फल, और किराना सामान की घर पहुंच सेवा को अनुमति होगी लेकिन दुकान नहीं खोल सकेगें। आपको बता दें इसके पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 11 तारीख की सुबह छह बजे 18 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

सभी दुकाने रहेगी बंद

कलेक्टर महादेव कावरे ने पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में जशपुर जिले के सभी सीमाएं सील रहेगी। केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी।