कोरोना पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की वचुर्अल मीटिंग में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल

0
76

रायपुर। कोरोना के मुद्दे पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस मीटिंग को वचुर्अल किया जा रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है, इस बैठक में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ PCC प्रभारी PL पुनिया भी शामिल हैं।

इससे पहले कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ की थी बैठक

केंद्र पर दबाव बनाए रखने के लिए, कांग्रेस ने कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शनिवार को अपनी कार्य समिति सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है, इससे एक सप्ताह पहले कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री ने कोविड -19 संकट पर बैठक की थी।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की थी मांग

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इससे पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोविड के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं और उपकरणों पर जीएसटी से छूट देने की मांग की थी। उन्होंने सरकार से प्रवासी श्रमिकों की राहत और पुनर्वास के लिए एक प्रणाली स्थापित करने का आग्रह किया और हर महीने 6,000 रुपये पात्र लोगों को हस्तांतरित करने का आग्रह किया।