बड़ी खबर : नक्सलियों के कब्जे से जवान को छुड़ाने सोनी सोरी और पत्रकार हुए रवाना, नक्सलियों ने जारी किया बंधक जवान राकेश्वर सिंह की पहली तस्वीर……

0
104

दंतेवाड़ा। बीते शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह बटालियन का अपहरण कर लिया। जिसे छुड़ाने सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी और पत्रकार रवाना हो गए हैं। दल नक्सलियों की मांद में घुसकर जवान को छोड़े जाने की अपील करेगा। दल में जेल बंदी रिहाई समिति के सदस्य और स्थानीय पत्रकार शामिल हैं।

नक्सलियों ने जारी की जवान की पहली तस्वीर

इधर, नक्सलियों ने जवान की तस्वीर जारी की है। नक्सलियों ने बताया कि जवान राकेश्वर सिंह सुरक्षित है। इस तस्वीर के साथ ही नक्सलियों ने ये संकेत दिए हैं कि अगवा जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।

सुरक्षित है जवान

बता दें कि बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह का अगवा कर लिया था। वहीं इसकी जानकारी नक्सलियों ने आईबीसी24 के संवाददाता राजा राठौर को फोन कर दी थी। बताया था कि जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है। वहीं आज पांचवें दिन नक्सलियों ने अगवा जवान की पहली तस्वीर जारी की है । तस्वीर में जवान सुरक्षित बैठा हुआ नजर आ रहा है।

मासूम बच्ची ने की अपने पिता की रिहाई के लिए अपील

वहीं जवान की मासूम बच्ची ने भी अपने पिता की रिहाई के लिए अपील की है। इसके अलावा बस्तर में युवा भी अपह्रत जवान को रिहा करने की मांग को लेकर एकजुट हुए हैं। जगदलपुर के बस्तरिया बैक बेंचर्स संस्था के युवाओं ने मंगलवार शाम जवान को रिहा करने हस्ताक्षर अभियान चलाया है। इस अभियान में एक हजार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर नक्सलियों से जवान को बिना नुकसान पहुंचाए उसे निशर्त रिहा करने की मांग की है।