बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक नहीं चलेगी टैक्सी, आटो रिक्शा, सार्वजनिक बसें और तमाम गाड़ियां.. तत्काल प्रभाव से लागू.. राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..

0
100

रायपुर, 23 मार्च 2020। कोरोना वायरस को फैसले से रोकने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज से टैक्सी, ऑटो रिक्शा, सार्वजनिक बसें और तमाम गाड़ियां नहीं चलेगी। यह आदेश आगामी 31 मार्च तक के लिए लागू रहेगा।

इसके लिए राज्य परिवहन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत ने सभी परिवहन आधिकारियों को निर्देश दिये है। उनके आदेश में कहा गया कि 31 मार्च तक सभी सार्वजनिक परिवहन यान को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।

बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए है। एडवाइजरी में यह भी निर्देश दिये गए है कि जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।