Corona Virus: केंद्र का राज्यों को कड़ाई से पालन कराने के सख्त निर्देश… लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर करें कानूनी कार्रवाई.. छत्तीसगढ़ में भी किया जाएगा फॉलो…

0
141

रायपुर, 23 मार्च 2020। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि वो राज्य में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराए। केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी एडवाइजरी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए है। एडवाइजरी में यह भी निर्देश दिये गए है कि जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।

बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में 31 मार्च तक लाॅकडाउन घोषित किया है। उन्होंने रविवार की रात 8 बजे जनता के नाम दिए संदेश में लोगों से अपील करते हुए कहा था कि यह फैसला कठिन जरूर है, लेकिन जिंदगी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा हर किसी की जिम्मेदारी है कि कड़ाई से इसका पालन किया जाए। अपील और निर्देश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर घूम रहे हैं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह जरूरी है कि लोग अपने घरों में रहे।