बड़ी खबर: बिलासपुर की महिला को नहीं हैं कोरोना पॉजीटिव.. एक ही नाम होने से हुआ था क्न्फ्यूजन… जबकि कटघोरा की थी महिला.. आज कटघोरा में मिले 5 पॉजीटिव केस.. जबकि कल मिले थे 8… AIIMS में कुल 21 मरीजों का इलाज जारी..

0
95

बिलासपुर/कोरबा 12 अप्रैल, 2020। बिलासपुर के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है, आज जो 5 मरीज पॉजिटिव हैं, वे सभी कटघोरा के ही हैं। बिलासपुर की महिला पॉजिटिव नहीं है। दोनों का एक जैसा नाम होने के चलते कंफ्यूजन हुआ है। बिलासपुर आईजी ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। वहीं छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला कोरोना वायरस के मामले में हॉट स्टॉप बन गया है। यहां लगातार कोरोना पॉजीटिव के केस सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 13 नये मरीज मिल चुके है।

कोरोना को लेकर आज दोपहर एक जानकारी आई, जिसके मुताबिक बिलासपुर की एक महिला को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, लेकिन अधिकारियों ने इसका खण्डन करते हुए बताया, कि आज जो कोरोना के 5 पॉजिटिव केस आये है, वो सभी कटघोरा से हैं। बिलासपुर और कटघोरा के संदिग्ध मरीज का नाम एक समान होने के कारण कन्फ्यूजन हुआ है।

इसी के साथ शाम को जब स्वास्थ्य विभाग की कोरोना वायरस को लेकर रिपोर्ट आयी जिसमें एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है, जिनमें से 21 लोगों का इलाज अभी एम्स में चल रहा है। रविवार को कुल 8 नये कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें कटघोरा के 5 मरीज की रिपोर्ट दोपहर में पॉजेटिव आयी थी, जबकि एक की रिपोर्ट शाम में पॉजेटिव आयी है। 5 नये मरीजों में 1 महिला शामिल है।