VIDEO: कारोबारी भाईयों की हत्या की गुत्थी सुलझी, उधार दिए ब्याज के पैसे के बार-बार तगादे से परेशान होकर आरोपी ने किया मर्डर, अपने ही घर पर बना दिया कब्र.. पढ़ें पूरी क्राइम स्टोरी..

0
149

अम्बिकापुर@ उपेंद्र गुप्ता। सरगुजा पुलिस नें दो कारोबारी भाइयों की अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। मामले में दो मुख्य आरोपी और हथियार सप्लाई करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में फरार बताये जा रहे हैं। मुख्य आरोपी आकाश गुप्ता नें अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या का मुख्य कारण मृतक सौरभ द्वारा आरोपी को व्याज में दिए पैसों के एवज में अत्यधिक व्याज वसूली और बार-बार का तगादा बताया जा रहा है।

वारदात का खुलासा करते हुये एसपी आशुतोष सिंह नें बताया कि आरोपी आकाश गुप्ता नें सौरभ अग्रववाल से 51 लाख रुपये उधार लिए थे।उसने 50 लाख रुपए सौरभ को वापस कर दिए थे लेकिन सौरभ अग्रवाल के द्वारा व्याज के नाम पर अतिरिक्त 10 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी।साथ ही उससे उसका घर भी मांगा जा रहा था।व्याज चुकाने के चक्कर में आरोपी को अपनी प्रोपर्टी का बड़ा हिस्सा भी बेचना पड़ा था।इस बात से तंग आ कर उसने सौरभ अग्रवाल के अपहरण कर फिरौती की योजना बनाई थी लेकिन बाद में उसनें सौरभ अग्रवाल की हत्या की योजना बना ली।

योजना अनुसार आरोपी आकाश गुप्ता नें 10 अप्रेल को सौरभ अग्रवाल को शराब पीने के बहाने अपने घर पर बुलाया था।शाम 8 बजे के करीब सौरभ अग्रवाल अपने चचेरे भाई सुनील अग्रवाल के साथ आकाश गुप्ता के यहाँ पहुँचा,जहाँ आरोपी आकाश गुप्ता और श्रवण यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव पहले से शराब पी रहे थे। शराब पीने केबाद सिद्धार्थ यादव नें सौरभ को देसी तमंचे से गोली मार दी,यह देखकर भाग रहे सुनील अग्रवाल को भी तमंचे और गुफ़्ती से मौत के घाट उतार दिया। फिर आकाश के घर के पीछे ही 5 फिट गढ्ढा खोदकर दोनों को दफ़ना दिया साथ ही हत्याकारित हथियार भी शव के साथ गाड़ दिया।इस पूरे वारदात को अंजाम देने के बाद सिद्धार्थ यादव नें मृतक का इनोवा वाहन शहर के आकाशवाणी चौक के पास सुनसान इलाके में ला कर खड़ा कर दिया।मृतकों के मोबाईल फोन भी गाड़ी में ही छोड़ दिया गया।

पूरे मामले में हत्या के लिए धारा 302,120बी,34 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।हत्यारोपित आकाश गुप्ता और सिद्धार्थ यादव और हथियार सप्लाई करने के आरोप में उदयपुर निवासी रमेश अग्रवाल और बर्गीडीह के शिव पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दो अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।