बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के लिए चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, इन निकायों में होंगे चुनाव…

0
354

रायपुर, 24 नवम्बर 2021। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह आज दोपहर 12 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे। आज नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 10 जिलों के 15 निकायों में आचार संहिता का ऐलान हो जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव कराए जाने की तारीखों का ऐलान करेंगे। इससे पहले कल ही निर्वाचन आयुक्त ने नगरीय चुनाव वाले जिलों के एसपी और कलेक्टर्स की तैयारियों के मद्देनजर बैठक ली थी। कल उन्होंने बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता, प्रशासनिक ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में चर्चा की थी।

प्रदेश के इन निकायों में होंगे चुनाव

जिला – निकायों के नाम
बीजापुर – नगर पंचायत भैरमगढ़
नगर पंचायत भोपालपट्टनम
रायपुर – नगरपालिका निगम बीरगांव
कांकेर – नगर पंचायत नरहरपुर

दुर्ग – नगरपालिक निगम भिलाई
नगरपालिक निगम रिसाली
नगरपालिक निगम जामुल
नगरपालिक निगम चरोदा
राजनांदगांव – नगरपालिका परिषद् खैरागढ़
बेमेतरा – नगर पंचायत मारो
कोरिया – नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर
नगरपालिका परिषद् शिवपुर चरचा

सूरजपुर- नगर पंचायत प्रेमनगर
सुकमा – नगर पंचायत कोटा
रायगढ़ – नगर पालिका सारंगढ़