दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान, 150 की रफ्तार में कार उड़ते हुए खाई में गिरी, हुई चकनाचूर….

0
740

झारखंड, 23 नवम्बर 2021। धनबाद के गोबिंदपुर में एक हादसे में सभी 5 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतकों में 2 महिला, 1 बच्चा और दो पुरूष शामिल हैं। घटना गोबिंदपुर के हिंद होटल के पास की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। रामगढ़ से आसनसोल जा रहे थे। 150 की रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जैसे ही वाहन गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड कालाडीह मोड़ पुलिया के पास पहुंची वैसे ही वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे खाई में जा गिरी।

बताया जाता है वाहन की गति तेज होने का कारण ये घटना घटी।

सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत व्यक्ति के शवों को बाहर निकाला, खाई में गिरी कार को क्रेन के सहारे पुलिया से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच ( पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया है। 5 मृतकों में 2 की पहचान हो गयी है, एक का नाम वसीम अकरम और दूसरे का नाम शकील अख्तर है। जिस जगह पर ये हादसा हुआ, उस जगह पर तेज घुमाव है, तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर रास्ता समझ नहीं पाया और फिर रेलिंग से उछलकर नदी को पार कर दूसरी तरफ की बनी रेलिंग की दीवार से जा टकरायी, इस घटना में सभी की मौत हो गयी।

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख

धनबाद में हुए सड़क हादसे को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने दुख जताया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘धनबाद के गोविंदपुर में एक कार दुर्घटना में एक बच्चे समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत की अत्यंत दुःखद ख़बर मिली। परिवार रामगढ़ से आसनसोल जा रहा था। इस हादसे के शिकार हुए लोगों की आत्मा को ईश्वर सद्गति प्रदान करें। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति ॐ शांति।’