बड़ी सफलता : लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
160

दंतेवाड़ा, 13 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में तीन इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले में आज तीन नक्सलियों राजू उर्फ रोशन ताती (24) जीरा अलामी (42) और कुम्मा बारसे (35) ने छत्तीसगढ़ पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राजू के सर पर आठ लाख रुपए, जीरा के सर पर पांच लाख रुपए तथा कुम्मा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से प्रभावित होकर तथा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राजू के खिलाफ वर्ष 2017 में सुकमा जिले के बुरकापाल गांव के करीब सुरक्षा बलों पर नक्सली हमले की घटना समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। बुरकापाल की घटना में 25 जवान शहीद हुए थे।

उन्होंने बताया कि अन्य नक्सली सदस्यों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, ग्रामीणों की हत्या समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सक्रिय नक्सलियों की घर वापसी के लिए लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 107 इनामी नक्सली सहित कुल 403 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।