बंद हुई अन्नपूर्णा दाल-भात सेंटर को लेकर भाजपा फैला रही है भ्रम : कांग्रेस

0
107

30 मार्च, 2019 रायपुर। 2004 से छत्तीसगढ़ में चलने वाले 128 अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर बंद हो गया है। अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर से गरीबों को 10 में भर पेट खाना मिलता था इनको लेकर सियासत शुरु हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्यारे लाल साहू ने आरोप है कि छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं द्वारा बंद होने का दोष छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार  के ऊपर मढा जा रहा है। जबकी हकीकत यह है कि उक्त दाल भात सेंटर के लिए राशन केंद्र की सरकार आवंटित करती रही है इस आवंटन को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बंद करने से ही छत्तीसगढ़ का दाल भात सेंटर बंद हुआ है।

सामने लोकसभा का चुनाव है भाजपा सरकार अपनी करनी का ठीकरा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के ऊपर मढकर लोगों को दिग्भ्रमित कर सामने लोकसभा चुनाव में चुनावी फायदा लेना चाह रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के प्रवक्ता प्यारे लाल साहू ने कहा है केंद्र की भाजपा सरकार अन्नपूर्णा दाल भात सेंटर को मिलने वाली चावल का आवंटन रद्द कर एक तरफ से गरीबों की पेट में लात मारने का काम करा है श्री साहू ने कहा है कि गरीब जनता अब जागरुक हो गई भाजपा के भ्रम जाल में फंसने वाली नहीं है गरीबों से कुठारघात का बदला भाजपा को लोकसभा चुनाव में  सबक सिखाकर  लेने ठान चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here