लोकसभा चुनाव: Google को ऐड देने के मामले में बीजेपी टॉप पर, रिपोर्ट में खुलासा

0
48

04 अप्रैल 2019, नई दिल्ली। बीजेपी लोकसभा चुनाव में हर प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी गूगल को राजनीतिक विज्ञापन देने के मामले में और पार्टियों से काफी आगे है। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी इंडियन ट्रांसपेरेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी गूगल को विज्ञापन देने के मामले में टॉप पर है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 19 फरवरी, 2019 तक राजनीतिक दलों और उनके सहयोगियों ने ऐड देने में 3.76 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस मामले में 6 वें स्थान पर है।

‘बीजेपी ने 1.21 करोड़ के विज्ञापन दिए’

  • भारतीय जनता पार्टी की गूगल को दिए गए कुल राजनीतिक विज्ञापनों में हिस्सेदारी 32 फीसदी है।
  • वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस की हिस्सेदारी 0.14 प्रतिशत है।
  • वो विज्ञापन देने के मामले में छठे स्थान पर है।
  • बीजेपी ने गूगल को कुल 1.21 करोड़ के विज्ञापन दिए हैं।
  • ये गूगल को दिए गए कुल राजनीतिक विज्ञापनों का 32 फीसदी है। वहीं कांग्रेस ने इस दौरान मात्र 51000 रुपये के विज्ञापन दिए।

वाईएसआर कांग्रेस दूसरे नंबर

  • इंडियन ट्रांसपेरेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के बाद जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआर कांग्रेस ने 1.04 करोड़ रुपये के ऐड गूगल को दिए हैं।
  • ‘पम्मी साई चरण रेड्डी’ ने पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 26,400 रुपये खर्च किए हैं। ये वाईएसआर कांग्रेस की प्रचारक पार्टी है।

चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी तीसरे नंबर

  • इंडियन ट्रांसपेरेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी भी गूगल को ऐड देने के मामले में तीसरे नंबर पर है।
  • टीडीपी ने कुल 85.25 लाख के विज्ञापन दिए हैं। ‘प्रमाण्य स्ट्रेटजी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ जो कि नायडू का प्रचार करती है, उसने ये विज्ञापन दिए हैं।
  • टीडीपी और उसके प्रमुख चंद्रबाबू नयडू का प्रचार करने वाली एक अन्य कंपन ‘डिजिटल कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने 63.43 लाख रुपये के विज्ञापन दिए हैं।
  • वो गूगल को ऐड देने के मामले में चौथे नंबर पर है।
  • गौरतलब है कि गूगल ने अपनी विज्ञापन नीति का उल्लंघन करने के कारण 11 में से चार राजनीतिक विज्ञापनदाताओं के विज्ञापन को ब्लॉक कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here