इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया नोटिफिकेशन, आयकर रिफंड को लेकर आ रहे फर्जी फोन कॉल से रहे सतर्क..

0
62

04 अप्रैल 2019, रायपुर। तीन दिनों पहले तक करदाताओं से लगातार टैक्स वसूली में लगे रहने वाला आयकर विभाग इन दिनों करदाताओं को सतर्क कर रहा है। करदाताओं से कहा जा रहा है कि अगर आपके पास किसी भी प्रकार से आयकर रिफंड को लेकर मैसेज आ रहे हैं तो सावधान हो जाइए। विभाग ऐसे किसी भी प्रकार से मैसेज नहीं करता। ऐसे किसी भी मैसेज के चक्कर में आकर अपना ओटीपी, पैनकार्ड नंबर देने की भूल न करें।

गौरतलब है कि इन दिनों फर्जी फोन कॉल्स में बैंकों के साथ ही आयकर रिफंड को लेकर कॉल्स आने शुरू हो गए हैं। ऐसे मामलों में भी बहुत से ठगी के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए ही आयकर विभाग द्वारा अलर्ट मैसेज भेजा जा रहा है ताकि करदाता सावधान रहें।

इन फर्जी फोन कॉल्स से बचें

  • इन दिनों ठगों ने भी अपने तरीके बदल दिए हैं।
  • बताया जा रहा है कि नए तरीके में टैक्स रिफंड के साथ ही अगर आप नेट बैंकिंग उपयोग करते हैं तो लुभावना ऑफर देने के नाम पर मैसेज भेजकर ओटीपी मांगा जा रहा है।
  • अगर आपने ओटीपी नंबर दे दिया तो ठगी के शिकार हो जाएंगे।

पुराने मामलों को लेकर नोटिस देना जारी

  • आयकर विभाग ने करदाताओं के एक से छह साल तक पुराने रिकार्ड भी खंगाले हैं।
  • जिनके रिकार्ड में गड़बड़ी पाई गई है, उन्हें नोटिस देना जारी है।
  • ऐसे में करदाताओं को अपना पुराना रिकार्ड भी दुरुस्त रखना जरूरी है।
  • क्योंकि आयकर विभाग छह साल पुराने रिकार्ड की भी जानकारी मांग सकता है।
  • अभी तक विभाग ने आठ हजार से भी अधिक लोगों को नोटिस भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here