बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

0
155

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों ने एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात ओरमांझी इलाके में बुधवार को हुई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने बीजेपी नेता जीतराम मुंडा को सरेआम गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गई। इस बीच घायल बीजेपी नेता को आनन-फानन में ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीजेपी नेता जीतराम मुंडा पर अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष जीतराम मुंडा को उस समय निशाना बनाया गया जब वे पार्टी की ओर से आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। अपराधियों ने ओरमांझी के पालू गांव स्थित एक होटल के पास जीतराम मुंडा पर हमला किया। बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर फरार हो गए।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बोले- बीजेपी नेता की हत्या प्रशासनिक चूक का परिणाम

इस सनसनीखेज वारदात के बाद बीजेपी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पार्टी कार्यकर्त्ता जीतराम मुंडा की हत्या को पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता का परिणाम बताया है। घटना की सूचना मिलते ही रांची में मौजूद अर्जुन मुंडा तत्काल अस्पताल भी पहुंचे और चिकित्सकों से बातचीत की।