विजयवर्गीय के बेटे का विवाद थमा नहीं कि एक और भाजपा विधायक की धमकी भरा वीडियो आ गया…आप भी देखिए माननीय का ये रौब…

0
52

27 जून 2019, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय की बल्ले से पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और भाजपा विधायक की धमकी भरा वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विदिशा से बीजेपी विधायक लीना जैन का है। दरअसल लीना जैन ग्यारसपुर जनपद पंचायत के सभागार जल संरक्षण और नशा मुक्ति को लेकर एक बैठक में शामिल हुईं थी। बैठक के दौरान लीना जैन ने कृषि विस्तार अधिकारी जीएस चौधरी पर भरी सभा मैं आरोप लगाते हुए कहा कि आप विधायक का अपमान कर रहे हैं विधायक के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

पूर्व विधायक का कोई प्रोटोकोल नहीं होता। उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक निशंक जैन को मुख्य अतिथि बनाकर स्कूल चले हम अभियान और कृषि सामग्री वितरित करने के लिए आमंत्रित कर लिया जबकि विधायक को नहीं बुलाया। बस इन्ही सब बातों ने नाराज विधायक लीना जैन ने अधिकारी को यह धमकी भी दी कि यदि ऐसा रवैया रहा तो तुम्हे ग्यारसपुर में नौकरी नही करने दूंगी।

मध्यप्रदेश में दो दिन के दौरान यह तीसरी घटना है जिसमें भाजपा के विधायक द्वारा सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक कार्य या बयान दिया गया है। 2 दिन पहले विदिशा जिले की सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री हर्षवर्धन के खिलाफ नारेबाजी की थी। कार्यक्रम के दौरान धरना भी दिया था।

वही इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी के साथ मारपीट और फिर तीसरी घटना बासौदा की भाजपा विधायक लीना जैन द्वारा सामने आया है। इस पूरे मामले में मौके पर मौजूद ग्यारसपुर एसडीएम आरती यादव का भी मानना है कि कहीं ना कहीं प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है और उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारी जीएस चौधरी से उन्होंने बात कर उन्हें दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here