भिलाई से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले युवा फिल्म निर्देशक केडी सत्यम नहीं रहे, भिलाई में रहकर बनाई थी बॉलीवुड डायरी…

0
93

27 जून 2019, भिलाई। इस्पात नगरी में पले बढ़े युवा फिल्म निर्देशक केडी सत्यम का बीती रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 43 वर्ष के थे। उन्होंने वर्ष 2016 में अपने करियर की एक महत्वाकांक्षी फिल्म बॉलीवुड डायरी का निर्माण किया था जिसमें आशीष विद्यार्थी ने लीड रोल निभाया था यह फिल्म उन्होंने अपने शहर भिलाई को समर्पित की थी और इस के एक बड़े हिस्से की शूटिंग उन्होंने भिलाई में रहकर की थी। सत्यम इससे पहले गट्टू फिल्म का भी निर्माण कर चुके थे।

बाद में सत्यम ने अनुराग कश्यप के लिए फिल्म मुक्काबाज की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखने में भी अहम भूमिका निभाई। केडी सत्यम स्कूली पढ़ाई भिलाई सेक्टर 6 की  एमजीएम स्कूल से हुई थी। उनके परिवार का पावर हाउस सर्कुलर मार्केट में होजियारी का व्यवसाय था। सत्यम ने वर्ष 2016 के अक्टूबर माह में भिलाई में रहकर अपनी फिल्म बॉलीवुड डायरी की शूटिंग की थी जिसमें उनकी पूरी यूनिट करीब महीने भर तक यहां रुकी थी। सत्यम की योजना अपने शहर भिलाई को लेकर एक बड़ी फिल्म बनाने की भी थी। उनकी फिल्म बॉलीवुड डायरी के गीतकार रहे डॉ सागर जेएनयू ने बताया कि बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और गोरेगांव के अस्पताल में उन्हें ले जाया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली।  

सत्यम के बचपन के मित्र भिलाई निवासी अवतार सिंह ने बताया कि गुरुवार को उनके परिजन व मित्रगण हैदराबाद और भिलाई से मुंबई पहुंच गए उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here