सीमा विवाद: LAC पर तेजी से निर्माण कर रहा चीन.. पी. चिदंबरम ने पोस्ट की सैटेलाइट इमेज…

0
447

नई दिल्ली 27 जून, 2020। चीन सीमा पर भारतीय सेना के 20 जवानों की शहादत के बाद भी केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठ रहे है। इसी बीच चीन की ओर से लद्दाख सेक्टर में गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने एक सैटेलाइट इमेज जारी किया है। जिसमें साफ दिख रहा कि चीनी सेना एलएसी के पास विवादित इलाके में टेंट लगाकर जमी हुई है। इसके साथ ही चीनी सेना की ओर से कुछ निर्माण कार्य भी उस इलाके में किए जा रहे हैं। इस तस्वीर के हिसाब से एलएसी पर हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

चिदंबरम ने जो सैटेलाइट तस्वीर ट्वीट की है, उमसें एक 22 मई तो दूसरी 22 जून की तस्वीर है। तस्वीर के हिसाब से 22 मई को एलएसी के पास चीनी सेना की कोई मूवमेंट नहीं थी, जबकि 22 जून को वहां पर चीन के टेंट और बड़ी संख्या में जवान नजर आ रहे हैं। वहीं वहां से काफी दूर भारत की पॉसिबल डिफेंसिव पोस्ट दिखाई गई है। ऐसे में एक महीने के अंदर ही चीन ने एलएसी के विवादित इलाके में अपना पूरा जाल बिछा लिया है।