VIDEO: गोबर पर सियासत: एक बार फिर मीडिया के सामने आए अजय चंद्राकर.. कहा- गोबर आधारित नई सोच की सरकार आई है.. इसलिए…

0
409

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की शुक्रवार को शुरुआत की। इस बीच गोबर को लेकर पूरे प्रदेश में सियासत गर्म हो उठी। दरअसल पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर योजना पर सवाल उठाते हुए गोबर को राजकीय प्रतीक चिन्ह बनाने का सुझाव दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए चंद्रकार सहित अन्य बीजेपी नेताओं को दिमाग में भरे गोबर को इस योजना के तहत बेचकर आर्थिक लाभ कमाने को कह दिया।

छत्तीसगढ़ में गोबर पर सियासत इतनी बढ़ गई कि ट्वीट के बाद युवक कांग्रेस ने अजय चंद्राकर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पूर्व स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर फिर से मीडिया के सामने आए। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से गोबर को अर्थव्यवस्था का आधार बता रही है इसके लिए मैंने एक तस्वीर के साथ सुझाव दिया है कि उस तस्वीर को हमारे राजकीय चिन्ह के स्थान पर नया राजकीय चिन्ह बनाया जा सकता है।

अजय चंद्राकर ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में नाम बदलने की परंपरा है। गोबर आधारित नई सरकार आई है। इसलिए मैंने गोबर का प्रतीक भेजा है। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य या देश के प्रतीक चिन्ह के अपमान का मेरा कोई उद्देश्य नहीं है मैंने सिर्फ सुझाव दिया है किसी का अपमान नहीं किया है।