EXCLUSIVE: नान घोटाले में गिरफ्तार चिंतामणि चंद्राकर ने कोर्ट में पेश किया शपथ पत्र.. 15 सितंबर की घटना की एक-एक बिदुंओं पर दी जानकारी.. आप भी पढ़िए..

0
114

रायपुर 17 सितंबर, 2019। नान घोटाले में गिरफ्तार पूर्व लेखाधिकारी चिंतामणी चंद्राकर ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश किया है। उन्होंने 15 सितंबर की पूरी घटनाक्रम को शपथ पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया है। उन्होंने 15 सितंबर को जो  कुछ हुआ उसके बारे में लिखित में शपथ पत्र तैयार किया है।

गौरतलब है कि 15 सितंबर की सुबह EOW ने चिंतामणि चंद्राकर को उनके घर से हिरासत में लिया है। इसके चंद घंटे बाद चिंतामणि चंद्राकर की पत्नी लता चंद्राकर ACB/EOW मुख्यालय पहुंची, इस दौरान उनके साथ उनके वकील भी मौजूद रहे।

ईओडब्ल्यू की टीम चिंतामणि के दुर्ग स्थित निवास पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लाई, जहां उनसे लगातार सवाल पूछे की। पूछताछ में नान घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

बता दें की ईओडब्ल्यू ने नान मामले में यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की है जब कि यह मुद्दा इस समय चरम पर है, घोटाले के मुख्य आरोपी शिव शंकर भट्ट सरकारी गवाह बन गए हैं। उन्होने ने पूर्व सीएम रमन सिंह सहित पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले को भी दोषी बताया है, भट्ट ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह पर 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया है।

आप भी पढ़िए पूरा शपथ पत्र..