रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे,नौसेना के तीन परियोजनाओं को करेंगे लांच…

0
83

17 सितंबर 2019 ,नईदिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्‍कॉर्पीन सबमरीन INS खांदेरी, पहला P-17A वॉरशिप नीलगिरी और एयरक्राफ्ट कार्टियर ड्राइडॉक समेत नौसेना के तीन परियोजनाओं को लांच करेंगे। ये महत्‍वपूर्ण लांचिंग समारोह मुंबई में 28 सितंबर को किया जाएगा। गुरुवार, 19 सितंबर को रक्षा मंत्री बेंगलुरु में भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरेंगे।

  • हाल ही में तेजस के नेवल वर्जन का एक खास टेस्ट किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। तेजस लड़ाकू विमान की अरेस्ट वायर लैडिंग कराई गई।
  • इसका वीडियो भी सामने आया है। इस लैडिंग को हल्के लड़ाकू विमान ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया जिसे एक अहम सफलता माना जा रहा है।
  • इस टेस्ट को गोवा में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और ए़रोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) की देखरेख में अंजाम दिया गया जिसने लड़ाकू विमान को डिजायन और विकसित किया है।
  • न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार तेजस को एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य से संचालित करने की दिशा में यह एक अहम कदम है।

नौसेना में शामिल होगा INS खांदेरी

  • INS खांदेरी फ्रांस ऑरिजन की स्‍कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन है।
  • सबमरीन का नाम मराठा बलों के द्वीपीय किले के नाम पर दिया गया है।
  • इसकी 17वीं सदी के अंत में समुद्र में मराठा बलों का सर्वोच्च अधिकार सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका थी।
  • यह भारतीय नौसेना के  प्रोजेक्ट 75 का हिस्‍सा है।
  • इस प्रोजेक्‍ट के तहत मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड फ्रांस के मैसर्स डीसीएनएस के साथ मिलकर छह पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है।