दुनिया का फेफड़ा कहे जाने वाले अमेजन के जंगलों में कई दिनों से लगी है भीषण आग, निपटने को ब्राजील ने सेना भेजी, अमेरिका भी मदद को तैयार..

0
79

25 अगस्त 2019, अमेजन। दुनिया का फेफड़ा कहे जाने वाले और सबसे बड़े वर्षा वन ‘अमेजन’ के जंगलों में लगी भीषण आग को रोकने के लिए ब्राजील ने आखिरकार अपनी सेना भेज दी है। यह आग दो सप्ताह से लगी हुई है। यूरोपीय नेताओं का दबाव बढ़ने पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने एक आदेश जारी करते हुए प्रशासन को सीमाई, आदिवासी और संरक्षित इलाकों में सेना भेजने के लिए कहा है।

इससे पहले ब्राजील के जंगलों में लगी आग के लिए एक एनजीओ को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने हाथ खींच लिए थे। लेकिन फ्रांस और आयरलैंड ने दबाव बढ़ाते हुए स्पष्ट कह दिया कि ब्राजील के साथ तब तक व्यापार सौदे को मंजूरी नहीं देंगे जब तक अमेजन के जंगलों में लगी आग के लिए कुछ किया नहीं जाएगा।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने इस आग को दिल तोड़ने वाला बताते हुए कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। दूसरी ओर संरक्षणवादियों ने बोल्सनारो को ही इस घटना के लिए दोषी ठहरा दिया. उनका कहना है कि बोल्सोनारो लोगों और किसानों को भूमि खाली करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस आग का सबसे वीभत्स नजारा भी सामने आया जब जंगल में रह रहे जानवरों की लाशें दिखीं। कई जानवर आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

जी-7 नेताओं के सामने प्रदर्शन

बिअरित्ज। फ्रांस के बिअरित्ज शहर में अमीर देशों के जी-7 क्लब का शनिवार को सम्मेलन हो रहा है वहां अटलांटिक रिसॉर्ट के बाहर अमेजन के जंगलों में लगी आग को लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का मकसद अमेजन में लगी आग पर वार्ता करने की मांग रही। प्रदर्शनकारियों को दूर रखने के लिए करीब 13,000 की संख्या में पुलिस तैनात की गई है। यहां हजारों लोगों ने शनिवार को 30 किलोमीटर दूर दक्षिण में रैली भी की। यही नहीं लंदन, बर्लिन, स्पेन और पेरिस में ब्राजील दूतावास के बाहर भी कई लोगों ने अमेजन में पर्यावरण बचाने को लेकर प्रदर्शन किए।

अमेरिका मदद को तैयार

अमेजन के जंगलों में लगी आग को लेकर एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील की मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति से बात करके कहा था कि व्यापार के लिए दोनों देशों की संभावनाएं शायद पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। मैंने उनसे कहा कि यदि अमेरिका अमेजन में लगी आग पर मदद कर सकता है तो हम तैयार हैं।