ब्रेकिंग: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला.. स्कूलों की एडमिशन प्रोसेस जुलाई से, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना.. किसानों को समर्थन मूल्य की दूसरी किस्त अगस्त में.. पढ़िए मंत्रीमंडल बैठक के अहम फैसले…

0
422

रायपुर 12 जून, 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रीमंड़ल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोविड-19 के रोकथाम, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त और खरीफ फसल को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा स्कूलों में एडमिशन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया।

बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया जुलाई से शुरु हो जाएगी। साथ ही अगस्त में स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। कोडिव-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर सड़कों पर बिना मास्क के घूमते पाए गए तो 100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश भी दे दिये है। वहीं किसानों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त 20 अगस्त को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का फैसला लिया है।

वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि तीन मादा हाथियों की मौत के मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। तीन हाथियों के मौत पर जानकारी देते हुए कहा कि एक मादा हाथी की मौत हार्ट अटैक से, दूसरी की जहरीली पदार्थ खाने से औऱ तीसरी हाथिनी की मौत इफेक्शन से हुई है।

हाथियों की मौत के मामले में जांच टीम गठित

  • हाथियों की मौत के मामले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि हाथियों की मौत को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए जांच दल गठित कर दी गई है।
  • जांच टीम में रिटायर्ड पीसीसीएफ केसी बेवरता की अध्यक्षता में टीम गठित की है। जिन्हें 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

अध्यक्षता – केसी बेवरता , रिटायर्ड पीसीसीएफ
सदस्य – डॉ. आर पी मिश्रा, वन्य प्राणी विशेषज्ञ
सदस्य – डॉ. वर्मा, वरिष्ठ पशुचिकित्सक
सदस्य – डॉ. देवा देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता
सदस्य – अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य प्राणी सचिव