CM हाउस में मंत्रियों की बैठक शुरू…कोरोना को लेकर लिए जा सकते है अहम फैसले….मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर भी हो सकती है चर्चा!

0
147

रायपुर 12 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ बैठक शुरू हो गई है। इस बड़ी बैठक में मंत्रियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अनलॉक 1.0 के बाद प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर चर्चा की जाएग। संभव है कि कोरोना संक्रमण से निपटने और किसानों की फसल को लेकर भी चर्चा होगी।

इसके साथ ही बारिश के पूर्व की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में हाथियों के मौत को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें बीते दिनों सूरजपुर में 3 मादा हाथियों की मौत के बाद वन विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अब तक मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रेमसाय टेकाम, अनीला भेड़िया, कवासी लखमा, अमरजीत भगत सीएम हाउस पहुंच चुके हैं।