ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस शहर में हफ्ते में दो दिन रहेंगा फुल लॉकडाउन.. सड़कों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन का निर्णय…

0
98

बिलासपुर। लॉकडाउन में 20 अप्रैल से दी गई रियायत के बाद सड़कों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन फिर से सख्ती बरतने जा रही है, और अब सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को बाजार पूरी तरह बंद रखा जायेगा। रविवार और बुधवार को मिल्क पार्लर, पेट्रोल पम्प, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे और होम डिलीवरी रेस्टोरेंट को छोड़कर अन्य दुकानें व बाजार बंद रहेंगे। बाकी दिनों में भी दुकानें शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक शॉप आदि पर भी सीमित अवधि में ही खोलने का फैसला लिया गया है।

प्रशासन की बैठक में हुआ निर्णय

जिला प्रशासन के अधिकारी रोज लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक कर रहे हैं। बुधवार को हुई बैठक में 20 अप्रैल से दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे, कि शाम चार बजे तक बाजार खोलने के फैसले के बाद शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अपेक्षित रूप से नहीं हो रहा था। बता दें, कि किराना दुकानों को 20 अप्रैल से शाम चार बजे तक और डेयरी शॉप को शाम सात बजे तक खोलने का आदेश कल ही जारी किया गया था।

जारी आदेश के अनुसार अब तय किया गया है, कि रविवार और बुधवार को पूरी तरह लॉकडाउन किया जायेगा। दोनों दिन सिर्फ डेयरी और मेडिकल शॉप खुलेंगे। इसके अलावा पेट्रोल डीजल की बिक्री हो सकेगी। सभी सब्जी बाजार और किराना दुकानों को तथा अन्य ऐसी दुकानें जिन्हें अभी अनुमति दी गई है बंद रखी जायेगी। शेष पांच दिनों में भी किराना दुकानों को दोपहर एक बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी। सब्जी बाजार के लिए भी यही समय निर्धारित किया गया है। आटो स्पेयर पार्ट्स, सैनेटरी, इलेक्ट्रिक और हार्डवेयर की दुकानें सप्ताह में केवल दो दिन खोली जा सकेंगी।

ढाबा हुआ शुरू

21 अप्रैल से अन्य गतिविधियों में दी गई छूट के बारे में जानकारी दी गई है कि नगरीय निकाय सीमाओं के बाहर बिलासपुर जिले में 26 ढाबे हैं, जिनमें से 13 को खोलने की अनुमति सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारियों ने दे दी है। इनमें 6 ढाबे रायपुर रोड पर हैं। इन ढाबों में केवल तैयार भोजन पार्सल करके दिया जा सकेगा। ग्राहक को बिठाकर खिलाने की अनुमति नहीं होगी। ट्रांसपोर्ट नगर के ढाबे में भी यही व्यवस्था लागू होगी। मालवाहक चालकों, परिचालकों की सुविधा को देखते हुए ढाबों को खोला जा रहा है।

तिफरा फ्लाईओवर का काम चालू

तिफरा फ्लाई ओवर का काम आज से चालू कर दिया गया है। 21 अप्रैल से कारखानों को भी चालू करने का निर्देश दिया गया है, जिसका फिलहाल काम करने का समय शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। इस समय को बढ़ाने की मांग उद्योगपतियों की ओर से की गई है, जिस पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है।