गरियाबंद के इस गांव में फैला मलेरिया, एक दर्जन से ज्यादा लोग पीडित, प्रशासन बेखर

0
103

गरियाबंद@मनमोहन नेताम। जिले के दुर्गम स्थान पर बसे आमामोरा गांव में मलेरिया फैलने का मामला सामने आय़ा है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने गॉव का दौरा करने के बाद इस बात की पुष्टि की है, वही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस बात से पुरी तरह बेखर है।

संजय ने किया खुलासा

संजय नेताम बुधावार को आमामोरा गांव का दौरा करके लौटे है, वहां से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया को जानकारी दी है कि गांव में तकरीबन 20 मरीज मलेरिया से पीडित है, इसमें महिला और बच्चे भी शामिल है, संजय के मुताबिक इस विषय में उन्होंने गांव में पदस्थ मितानिन से भी चर्चा की है, उन्होंने भी गॉव में मलेरिया फैलने की बात दोहरायी है।

आयरन युक्त पानी मुख्य वजह

संजय ने बताया कि गांव के लोग आयरन युक्त पानी पीने रहे है, गांव में लगी नलजल योजना ठप पडी है, नलजल योजना का लाभ ग्रामीणों को लंबे अरसे से नही मिल रहा है, ग्रामीण झेरिया का पानी पी रहे है, संजय ने गांव में पेयजल संकट होने का दावा किया है।

प्रशासन बेखबर

आमामोरा में मलेरिया फैलने की जानकारी से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला पुरी तरह बेखबर है, संजय के बताए अनुसार गांव में पदस्थ मितानिन द्वारा इसकी जानकारी कुछ दिन पहले दौरे पर पहुंची स्वास्थ टीम को दी थी, हालांकि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने जानकारी से साफ इंकार दिया।

भेजी जायेगी टीम

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एऩआर नवरत्ने ने कहा कि उऩ्हें आज ही संजय नेताम के माध्यम से इसकी जानकारी उपलब्ध हुयी है, स्वास्थ्य अमले को आज ही आमामोरा के लिए रवाना कर दिया जायेगा, जरुरत पडने पर स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जायेगा, गौरतलब है कि जिले का आमामोरा गांव ओडिसा सीमा के अंतिम छोर पर दुर्गम पहाडी पर बसा हुआ है, जहां आज भी पहुंचमार्ग और नेटवर्क की समस्या बरकरार है।