ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा स्थगित, इस वजह से टली परीक्षा…

0
124

रायपुर। कोरोना वायरस ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सब लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए कृषि उपज मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के 168 पदों पर होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

आज जारी होना था एडमिट कार्ड

आपको बता दें कि आज इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाना था। लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो सका। मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारो के चयन हेतु आरंभिक स्तर की परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर द्वारा निर्धारित किया गया था।

इन 8 जिलों में आयोजित की जानी थी परीक्षा

इस परीक्षा को निर्धारित तिथि पर राज्य के 8 जिलों में किया जाना था। जिन आठ जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा शामिल हैं।