ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को कोर्ट में किया पेश, 21 सितंबर तक हुई जेल….

0
502

रायपुर, 07 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को कोर्ट में पेश किया गया है। उन्हें पुलिस जिला न्यायालय लेकर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस ने कल नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस रायपुर लेकर आई। सीएम बघेल के पिता को 21 सितंबर तक के लिए जेल की सजा सुनाई गई है।

क्या कहा था सीएम बघेल के पिता ने?

दरअसल, नंदकुमार बघेल ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी की थी, मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल ने कहा था, ”मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को आपके गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। उन्हें वोल्गा नदी के तट पर वापस भेजने की जरूरत है। ब्राह्मण परदेसी हैं। विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज लोग आए और चले गए, वैसे यह ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार हो जाएं।”

पिता पर एफआईर दर्ज होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मेरी जिम्मेदारी बनती है कि समाज में सामाजिक समरसता बना रहे। अगर कोई इसे खंडित करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मेरे पिता ने अगर किसी समाज के खिलाफ यह बात कही है तो मुझे उसका दुख है। इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।