छत्तीसगढ़ में TET परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने किया ऐलान, जानिए कब होगी परीक्षा, ये छात्र भी कर सकेगें आवेदन….

0
488

रायपुर, 07 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ में tet की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने ऐलान कर दिया है। cgtet 2020-21 के आयोजन होने के समय की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस बार नवंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी। इससे पहले पिछले साल 2020 में शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से 23 मार्च 2020 को होने वाली परीक्षा आगे बढ़ा दी गई थी।

स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके ने SCERT को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नवंबर में TET की परीक्षा आयोजित की जायेगी, मार्च 2020 से मार्च 2021 की अवधि में बीएड. डीएलएड पास किये अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का अवसर इस परीक्षा में दिया जायेगा।