ब्रेकिंग न्यूज : रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ढाई- ढाई साल के मुद्दे पर जारी किया बयान…..कहा- आलाकमान कह देंगे तो त्याग दूंगा पद….

0
574

रायपुर, 25 अगस्त 2021। दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ में ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सीएम बघेल ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी 2003 से 2018 तक तेर भरोसा तीन परोसा की बदौलत सरकार में रही है। तभी 15 साल की सरकार 14 सीट पर सिमट गई। जहां तक की छत्तीसगढ़ सरकार की बात है सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ जैसा किसान को सरकार सौंपी, ये किसान की है, मजदूरों की है, यहां 2. 80 करोड़ जनता की है। सरकार सभी के लिए काम कर रही है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझसे यहां की जिम्मेदारी दी थी, मैं पहले भी कह चुका हूं कि उन्होंने मुझे यहां की सरकार की जिम्मेदारी दी है। जिस दिन उनका आदेश होगा… मैं पद त्याग कर दूंगा। बात पर किसी को संशय नहीं होना चाहिए और जो लोग ढाई- ढाई साल के कार्यकाल की बात कर रहे हैं वह सरकार को अस्थिर करने की बात कह रहे हैं।

आपको बता दें कि कल राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया था कि बैठक के दौरान ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के मुद्दे पर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।