आरजेडी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, तुरंत लाया गया दिल्ली एम्स…..

0
231

नई दिल्ली, 25 अगस्त 2021। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद प्रसाद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद वे बुधवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में डाक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जांच की। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान डाक्टरों ने लालू प्रसाद यादव के पहले से ही चल रहे इलाज की कड़ी में कुछ दवाएं बदलीं हैं। इस चेकअप के बाद उन्हें वापस घर भी भेज दिया गया है।

कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें लीवर सोराइसिस समेत किडनी की भी गंभीर समस्या है। पिछले कई महीनों से वे दिल्ली में रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं।

इस साल जनवरी महीने में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक बन गई थी। वहीं, लालू यादव की हालत देखते हुए उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था।

इसके बाद एम्स में कई दिनों तक उनका इलाज चला। तब लालू यादव को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत को देखते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स लाया गया था।

लालू यादव शुगर, बीपी के साथ किडनी की समस्या से भी पीड़ित हैं। ऐसे में वह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में स्वास्थ्य जांच के लिए बुधवार को पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत कुछ नासाज हुई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया।