ब्रेकिंग न्यूज़ : दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में होगा होम सेंटर, स्कूल में ही देंगे परीक्षार्थी एग्जाम

0
77

रायपुर। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हो रही परीक्षा में परीक्षार्थियों का उस स्कूल में परीक्षा केंद्र दिया जाएगा जहां वे पढ़ाई कर रहे थे।
वहीं प्राइवेट स्कूल के परीक्षार्थी उस परीक्षा केंद्र में बैठेंगे जहां से उन्होंने आवेदन किया है। कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह निर्देश जारी किया है। वहीं परीक्षा केंद्र का केंद्र अध्यक्ष उसी स्कूल के प्राचार्य को बनाया जाएगा।
माशिम सचिव वीके गोयल ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि प्राइवेट स्कूल में केन्द्राध्यक्ष के रूप में सरकारी स्कूल के प्राचार्य व व्याख्याता की नियुक्ति की जाएगी। ये नियुक्ति डीईओ अपने स्तर से करेंगे। नियुक्ति के बाद डीईओ को केंद्र अध्यक्षों की लिस्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजेंगे।