ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में 15 मई तक बढ़ेगा लाकडाउन, सरकार ने कलेक्टरों को जारी किए निर्देश

0
100

रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार रायपुर जिले को अतिरिक्त छूट मिलेगी, जबकि बस्तर संभाग के जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आंध्रप्रदेश में नए स्ट्रेन के वायरस मिलने के चलते बस्तर संभाग को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया पत्र

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पत्र में लॉकडाउन के दौरान बाजार, होटल और रेस्तरां, (केवल होम डिलीवरी की अनुमति दी जाए), मैरिज हॉल, मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, सभी धार्मिक स्थल, कोचिंग क्लासेस, स्कूल और कॉलेज (छात्रों के लिए), पान और सिगरेट की दुकान, शराब की दुकानें, टूरिस्ट स्पॉट्स (जैसे तेलीबांधा, बूढ़ातालाब, जंगल सफारी, बारनवापारा, व अन्य रिसॉर्ट्स), सड़क किनारे लगने वाली स्ट्रीट फूड के ठेले और भोजनालयों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यही नहीं नाई की दुकानें, पार्क, मंडी – सभी प्रकार (लोडिंग/अनलोडिंग के समय को छोड़कर), जिम और सभी प्रकार के सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी रहेगी।