मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी किया बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड एंटिजन टेस्ट की मिलेगी सुविधा

0
91

रायपुर। प्रदेश में संक्रमण और रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार तैयार है। बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच हो रही है। प्रत्येक जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड एंटिजन टेस्ट की मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि शत-प्रतिशत फ्रंट लाईन वर्कर को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड एंटिजन टेस्ट की सुविधा मिलेगी।