ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक राशन दुकानें भी नहीं खुलेंगी.. रेस्टोरेंट, मोबाइल शॉप समेत कई दुकानें पूरी तरह से रहेंगे बंद.. 5 अप्रैल तक लागू रहेगा नियम… कलेक्टर ने दिये निर्देश…

0
402

दुर्ग 23 मार्च, 2020। कोरोना वायरस के कहर के बीच दुर्ग कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। अब आज से 5 अप्रैल तक अथवा आगामी आदेश तक शाम से राशन की दुकानें भी बंद रहेगी। कलेक्टर अंकित आनंद ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट आदेश दिये है।

आदेश के तहत रेस्टोरेंट, बार, भोजनालय, इत्यादि होम डिलीवरी को छोड़कर, सार्वजनिक बसें, ऑटो आदि (इमरजेंसी सेवा को छोड़कर), मोबाइल शॉप (केवल रिचार्ज दुकान को छोड़कर) एनबीएफसी, इश्योरेंस इत्यादि रिटेल शॉप बंद रहेंगे।

इसेक अलावा आदेश के अंतर्गत छूट प्राप्त दुकानों में से डेली नीडस, किराना दुकानें, सभी मंडी दुकान व ठेला (सब्जी, फल, अनाज), राशन दुकानें, बेकरी दुकानें, एवं अन्य प्रकार की सभी दुकानें इस अवधि के दौरान प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक दिनांक 5 अप्रैल अथना आगामी आदेश तक पूर्णतया बंद करने के निर्देश दिये गए है। आदेश का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।