ब्रेकिंग : मुंबई के होटल ताज को फिर मिली उड़ाने की धमकी… पाकिस्तान से आया कॉल…मुंबई पुलिस जांच में जुटी…

0
359

मुंबई 30 जून,2020 महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित होटल ताज को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये कॉल कथित तौर पर पाकिस्तान से आया था. इसकी जांच में पुलिस अभी जुटी हुई है.

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 12.30 बजे होटल ताज पैलेस के स्टाफ ने कॉल रिसीव किया. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का सदस्य है. कॉल पर शख्स ने कहा कि होटल पर उनके लोगों द्वारा हमला किया जाएगा और उसे उड़ा दिया जाएगा जैसे कि नवंबर 2008 में हुआ था.

इसके बाद दूसरा फोन कॉल बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में किया गया. वहां भी कॉल रिसीव करने वाले स्टाफ को इसी अंदाज में धमकी दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों जगह एक ही नंबर से कॉल किया गया, जो पाकिस्तान का था.