विशाखापत्तनम में गैस लीक….दो लोगों की मौत और चार अस्पताल में भर्ती…इलाके में अफरा-तफरी

0
386




विशाखापत्तनम 30 जून 2020। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में एक कारखाने में गैस रिसाव के बाद कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई और चार को अस्पताल ले जाया गया।

यह हादसा सिनॉर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गैस के रिसाव के कुछ समय बाद हालात पर काबू पा लिया गया। 

परवाडा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया, ‘दो लोगों की मौत हुई है और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हालात पूरी तरह से काबू में हैं। जिन दो लोगों की मौत हुई, वे साइट पर ही मौजूद थे। गैस का फैलाव अन्य किसी जगह पर नहीं हुआ है।

राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मामले की जानकारी ली है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, फैक्ट्री में यह हादसा देर रात साढ़े 11 बजे हुआ। इसके तुरंत बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया गया और जरूरी कदम उठाए गए।

वहीं इससे पहले लगभग 2 महीने पहले विशाखापट्टनम में ही एक केमिकल प्लांट में जहरीली स्टाइरीन गैस लीक से कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी और एक हजार से ज से ज्यादा लोग बीमार पड़े थे और आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया था. इसमें बच्चों की मौत हुई थीं जिनकी दर्दनाक तस्वीरें सामने आई थीं.