BUDGET 2019: अं​तरिम बजट पर सीएम भूपेश का तंज, मोदी बजट को कहा “जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस”, ट्वीट कर ली चुटकी…

0
80

01 फरवरी 2019, रायपुर। वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने आज संसद में साल 2019-20 के लिए आम बजट पेश किया। इस बजट में किसानों-मजदूरों सहित मध्यमवर्ग को भी राहत दी गई है। हालांकि विपक्ष बजट का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को जुमला-बुलेट-एक्सप्रेस बता कर चुटकी ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर ट्वीट कर तंज कस्ते हुए कहा –
“2014 की ‘जुमला-एक्सप्रेस’ के बाद 2019 में ‘जुमला-बजट-एक्सप्रेस..!”
CM भूपेश बघेल ने बजट में घोषित दावे 1 लाख डिजिटल विलेज बनाएँगे के घोषणा पर सवाल उठाया है कि पिछले पाँच सालों में कितने स्मार्ट सिटी बनाएँ..नौकरी दिए जाने के दावे पर NSSO के आँकड़े का जिक्र करते हुए सवाल किया है कि, कहाँ है रोज़गार बेरोज़गारी दर तो पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा है।

एक दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा कि –
पहले 2014 के जुमलों का हिसाब दो- -हर खाते में आने वाले 15 लाख का क्या हुआ? -छग में कितनी स्मार्ट सिटी बनी? -स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू क्यों नहीं हुई? -हर साल 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ? देश के हर वर्ग की हवा उड़ी हुई है और मोदी सरकार ‘उरी’ पर अटकी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here