मोदी सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले राशि के एलान पर राहुल गांधी बोले – एक दिन में 17 रुपए देकर किसानों का अपमान कर रही मोदी सरकार

0
70

01 फरवारी 2019, नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों को हर महीने 500 और साल में 6000 रुपए दिए जाने के फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का अपमान करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि बजट में किसानों के लिए एक दिन के लिए मात्र 17 रुपए दिए जाने का फैसला किसानों का अपमान है। बता दें कि बजट 2019 में 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपए जो कि सीधे उनके खाते में दिए जाने का ऐलान किया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की ओर से किसानों की आय सुनिश्चित करने के लिए किए गए ऐलान को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार ने हमारे किसानों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल की ओर से पेश किए बजट 2019-2020 पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा प्रिय नमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 साल ने हमारे किसानों के जीवन को नष्ट कर दिया है। उन्हें एक दिन का 17 रुपए दिया जाना उन सभी चीजो का अपमान है जो कि वे खड़े हैं और काम करते हैं।

पीएम किसान योजना की घोषणा

  • इससे पहले, वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने देश में लगभग 12 करोड़ किसानों को नकद सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान (पीएम किसान) योजना की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपए की सुनिश्चित आय की सहायता दी जाएगी।
  • वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 75,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ प्रधानमंत्री किसान निधि निधि की स्थापना की घोषणा की।
  • यह योजना दिसंबर 2018 से लागू की जाएगी। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के लिए अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपए लगाए जाएंगे।
  • इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि किसानों के लिए यह सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here