बजट किसान हितैशी, प्रदेश फिर कहलाएगा “धान का कटोरा”, स्टील सिटी भिलाई में खुलेगा उद्योग विकास संस्थान: केके झा

0
81

08 फरवरी 2019, भिलाई। मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री भुपेश बघेल द्वारा शुक्रवार 8 फरवरी को लाए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं उद्योगपति के के झा ने इसे पूरी तरह किसानों का बजट कहा है। किसानों का लोन माफ करने के बाद इस बजट में उनका सिंचाई लोन भी माफ कर दिया गया है। साथ ही किसानों को 0% पर लोन देने का प्रावधान रखा गया है। 5 नए फूड पार्क से किसानों की आय में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सच्चा किसान पुत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में साबित कर दिया कि “धान का कटोरा” कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश को वे एक बार फिर उसकी पुरानी प्रतिष्ठा लौटाएंगे। किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो, मजबूत हो और तेजी से आगे बढ़ सके इसके लिए बजट में कई प्रयास किए गए हैं।
बजट में कोई नया टैक्स नहीं लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए श्री झा ने कहा कि बजट में किसानों के साथ-साथ शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग,पुलिस विभाग, युवा रोजगार, आवास, पर्यावरण पर भी फोकस कर संपूर्ण व्यवस्था को मजबूत करने को प्राथमिकता दी है। नए उद्योगों को लागत पूंजी अनुदान 75 करोड़ रू, सब्सिडी अनुदान के रूप में 38 करोड़ तथा स्टार्टअप इकाइयों के लिए 5 करोड़ की राशि के प्रावधान को उन्होंने उद्योग क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद बताया 11 औद्योगिक क्षेत्रों के अधोसंरचना उन्नयन के लिए 20 करोड़ की राशि तथा दुर्ग, सरगुजा और जगदलपुर में उद्यमिता विकास संस्थान खोला जाना एक सराहनीय पहल है। औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के व्यवधान को देखते हुए स्काडा की स्थापना को उन्होंने उद्योग क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here