Chhattisgarh Budget 2019: भूपेश सरकार की बजट को लेकर पूर्व सीएम और अमित जोगी ने कसा तंज, कहा – सरकार ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं…

0
82

08 फरवरी 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को बजट पेश किया। बजट के बाद जहां कांग्रेस इसकी प्रशंसा कर रही है वहीं बीजेपी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने बजट को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है।

  • पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने युवाओं से रोजगार के वादे किए, लेकिन बजट में उनका जिक्र भी नहीं किया।
  • रमन सिंह ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस बजट ने बेरोज़गार युवाओं का उनकी वास्तविक सरकार से परिचय करवा दिया है।
  • इसके साथ ही रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर भी कांग्रेस सरकार को घेरा।
  • पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव के पहले तो कांग्रेस ने शराब के विरुद्ध आन्दोलन छेड़ दिया था।
  • लेकिन सत्ता में आते ही ऐसा मदिराप्रेम उमड़ा कि घोषणापत्र वाली पूर्ण शराबबंदी बजट से छूमंतर हो गयी है।

बजट को लेकर अमित जोगी ने कहा-

  • कहते थे हर किसान का कर्जा माफ…दिखाया खाना, दे रहे दाना।
  • भूपेश सरकार की बजट को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जनता के साथ वादाखिलाफी किया गया है।
  • अमित जोगी ने कहा कि LIBOR दर पर आधारित एडीबी से लिए जा रहे क़र्ज़े की तीसरी किश्त भविष्य की पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगी।
  • लगातार कमज़ोर होते रुपए की जगह डॉलर में ऋण अदायगी की शर्त के कारण सरकार को ऋण चुकाने के लिए अब लगभग 17 हजार करोड़ अतिरिक्त ऋण लेना पड़ेगा, जो कि सरासर नाइंसाफी है।
  • करनी और कथनी में भारी अंतर है।
  • भूपेश करना तो बहुत कुछ चाहते थे पर उसको करने के लिए सही नीति और सही नियत का मानसिक और वैचारिक अभाव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here