BSP सेक्टर-9 अस्पताल में खाली पदों में भर्ती के लिए निकली वैकेंसी, मैनेजमेंट ने शुरू किया प्रोसेस…

0
216

22 मई 2019 भिलाई। सेक्टर -9 स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में अलग-अलग विभागों में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। अब चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद बाद 43 अटेंडेंट, 21 नर्स एवं 22 फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कुछ समय से बीएसपी संचालित अस्पताल फार्मासिस्ट एवं नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहा है। उस कमी को दूर करने के लिए चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के उपरांत लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर लगभग 30 हॉस्पिटल स्टाफ की भर्ती की जाएगी। जिस पर हॉस्पिटल के विभिन्न पद समाहित होंगे।

अस्पताल के कार्मिक विभाग के प्रभारी जेएस ठाकुर ने हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के अस्पताल विभागीय समिति को बताया कि 100 अटेंडेंट के बदले में 90 अटेंडेंट को देने का निर्णय हुआ था। इसमें 52 अटेंडेंट मिल चुके हैं बचे 43 अटेंडेंट हेतु नोटशीट भेजा गया है, जल्द ही अटेंडेंट अस्पताल के लिए मिलने की संभावना है।

वहीं 6 माह के भीतर चरणबद्ध तरीके से 21 नर्स एवं 22 फार्मासिस्ट की भर्ती प्रस्तावित है। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने प्रक्रिया को प्रारंभ भी कर दी गई है।

इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी राहत मिल सकेगी और उनकी उचित देखभाल के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here