मिट्टी के दीए जलाकर हुनरमंदो के घर खुशियां पहुंचाएं: सारस्वत

0
69

20 अक्टूबर 2019 भिलाई नगर । समाजसेवी एवं कॉग्रेस के युवा नेता दीप सारस्वत ने कल अपने जन्मदिन के अवसर पर थनोद शासकीय प्राथमिक शाला में 200 विद्यार्थी को कॉपी पेन एवं मिट्टी के दिए बांटे। बच्चों को पांच -पांच के सेट में वितरित मिट्टी के दिये का इस्तेमाल कर चाइना के सामानों का बहिष्कार करने की बात कही। साथ ही मिट्टी के दीए जलाकर ईको फ्रेंडली का संदेश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दीपावली पर मिट्टी के दीए जलाकर जरूरमंदों के घर खुशियां पहुंचाएं। इस अनूठे अभियान के तहत उन्होंने मिट्टी के दीए उपयोग कर ईको फ्रेंडली दीवाली मनाने का आह्वान भी किया।

उन्होंने बच्चो से कहा कि वे पूरे मन से ऐसे करके दिखाएं तभी यह बात सार्थक होगी। आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा टीचर्स भी मौजूद थे।

सारस्वत का मानना है कि दीपावली पर लोग मिट्टी के दीए जलाएंगे तो उन हुनरमंदों और जरूरतमंदों की दिवाली भी खुशियों वाली हो सकती है, जो पिछले कुछ वर्षों से बाजार में आए चाइनीज सामान के कारण अपना सामान बिकने का इंतजार करते रहते हैं। इस कार्यक्रम में मूर्तिकार राधेश्याम चक्रधारी लव चक्रधारी दिलीप यादव सोनू एवं स्कूल के सिक्षक मोजूद थे ।